सड़क मरम्मत की मांग को लेकर दूसरे दिन भी युवकों का धरना जारी
सहतवार(बलिया) । वर्षो से जर्जर हो चुके सहतवार छाता बाँसडीह रोड मार्ग का मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य न होने से क्षुब्द्ध सहतवार एवं आस पास के क्षेत्र के युवा छात्र समाज सेवियो ने आनन्द प्रकाश पाण्डेय व मनीष सिह " दीक्षित "के नेतृत्व मे चल रहे धरना प्रदर्शन मे सोमवार को देर शायं पहुँचे बाँसडीह एस डी एम दुष्यन्तकुमारमौर्य को ज्ञापन देने के बाद सन्तोष जनक जबाब न मिलने से नाराज युवा समाजसेवियो ने दूसरे दिन भी बद्रीनाथसिह चौराहे पर शान्ती पूर्वक धरना प्रदर्शन जारी रखा।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सहतवार से बाँसडीह रोड मार्ग लगभग 9 किमी है। केवल जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो के असहयोग के कारण के कारण अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है। सहतवार एवं आस पास के क्षेत्र के लोगो को बलिया जाने के लिए छाता बाँसडीह रोड होते हुए सुगम एवं सुविधा जनक मार्ग है। जो वर्षो से जर्जर हो चुका है। रोड पर जगह जगह गढ्ढे बन जाने के कारण उस रोड से गुजरने वाले कई वाहन चालक या उसके साथ बैठे लोग चोटिल हो चुके है। जिसमे कई लोगो को गम्भीर चोटे भी आ चुकी है। इसके बारे मे कई बार जिलाधिकारी बलिया सहित उच्च अधिकारियो को अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने आज तक इस मार्ग के बारे मे सुधि नही ली। बलिया जिला मुख्यालय होने के कारण इस क्षेत्र के रोज हजारो लोगो को बलिया हास्पिटल, कचहरी या इस क्षेत्र के बच्चो को मजबूरी वस बलिया इस मार्ग से जाना पड़ता है।
उन लोगो का कहना है कि जब तब अधिकारी जनो के तरफ से रोड का मरम्मत या पुनर्निर्माण का सन्तोष जनक अश्वासन नही मिला तो मजबूर होकर हम लोग चक्का जाम के बाध्य हो जायेगे। जिसकी सारी जिम्नेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर पुनीत पाठक,अभिनवसिह,विश्वजीतसिह,धनुसिह, विकासकुमार,मयंकसिह,मनुकुमार, आदि अन्य लोगो ने अपना विचार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे
No comments