प्रधानाध्यापिका के हाथों सम्मान पाकर गदगद दिखी रसोईयां
बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना पांडे सम्मानित किया। तदोपरांत श्रीमती रंजना पांडे ने विद्यालय की रसोईया श्रीमती प्रभावती देवी को साल एवं साड़ी देकर विदाई की। साथ ही साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर विद्यालय की उत्कृष्टता के लिए सम्मानित होने पर श्रीमती रंजना पांडे ने विद्यालय के अध्यापक विनीत यादव एवं अध्यापिका श्रीमती सुमन सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोनामती को सम्मानित किया। इस अवसर पर आशुतोष सिंह, शैलेश पांडे, अखिलेश, अनुज कुमार प्रजापति, विकेश आदि रहे।
रिपोर्ट : अजित ओझा
No comments