Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य के निधन




रेवती(बलिया) दुधैला ग्रामवासी व छितेश्वरनाथ कुंवर सिंह इन्टर कालेज छितौनी (छाता) के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य धनेश्वर कुंवर (90 वर्ष) के निधन पर संत विश्वनाथ दास बालिका उ मा विद्यालय पचरूखा गायघाट में आयोजित शोकसभा में उनकी फ़ोटो प्रतिमा पर पुष्पाजँलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । स्व० कुंवर सिंह सन 1989 में सेवानिवृत्ति के बाद अपने पूरे जीवन काल में शिक्षा से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उन्होंने मूंगा देवी बालिका हाई स्कूल व कुंवर काॅन्वेण्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सहतवार की स्थापना की थी। शोकसभा को अवधेश पांडेय, राजनायण सिंह, शारदानंद पांडेय, राधिका पांडेय, भगवान चौबे आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता प्रधानाचार्य अभिलाषा प्रिया व संचालन मनोज सिंह ने किया ।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments