मर्णिकाघाट टोली प्रथम व मंगल पांडेय द्वितीय
रेवती(बलिया) गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सोमवार की सायं संपन्न हुआ । स्काऊट गाइड के नियमों के अनुसार सात टोलियों के गाइडों ने अपनी अपनी टोलियों में अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मदर टेरेसा, रानी दुर्गावती, कल्पना चावला, झांसी की रानी, मंगल पांडेय, पं जवाहर लाल नेहरू, मर्णिकाघाट टोलियों का निरिक्षण प्राचार्य डाॅ साधना श्रीवास्तव ने अपने सहयोगियों के साथ किया। मर्णिकाघाट प्रथम, मंगल पांडेय द्वितीय तथा झांसी की रानी टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें सम्मानित व पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डाॅ काशीनाथ सिंह, अजय श्रीवास्तव, राजीव रंजन श्रीवास्तव, शशीकान्त, अमित चौधरी, श्याम बिहारी, ज्ञानेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments