जाने क्यों एक पति ने पत्नी को जलाया
चिलकहर (बलिया)नगरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर(दादा चट्टी) मोड़ पर सोमवार की सायं 6 बजे पारिवारिक विवाद मे पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर अधमरा करने के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर फूंक डाला जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।मौके पर पहुची पुलिस ने पति को घर से ही गिरफ्तार कर लिया।घटना की जानकारी मिलते ही लोगो की भीड़ जुट गयी। सलेमपुर बाजार के दादा चट्टी मोड़ पर सरयां निवासी गौतम गिरी 38 अपनी पत्नी उषा 34 व दो छोटे छोटे बच्चो संग रहता था।सोमवार देर सायं पत्नी संग किसी बात को लेकर कहासूनी हो गयी जिसमे गौतम ने पत्नी को पीटते हुये अधमरा कर मिट्टी का तेल छिड़ककर फूंक दिया। जिससे पत्नी की मौत हो गयी।बच्चो के चिल्लाने पर अगल बगल के लोग जुटे तो गौतम पत्नी उषा के जलते शव के समीप बैठा मिला पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने गौतम को गिरफ्तार कर लिया हांलाकि पुलिस के समक्ष पुछने पर गौतम गौमसुम खड़ा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान देवेन्द्र नाथ भी मौके पर पहुचे व नगरा थाना प्रभारी को निर्देश देते हुये शव को पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम को भेजा।वहीं बाजार वासियों का कहना है कि आय दिन पति पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था।वही मृतका उषा की मौत ने कई सवाल छोड़ गये है।दो मासूम बच्चे के उपर से मां का साया उठ गया तो पिता सलाखों के पीछे चला गया।नगरा थाना प्रभारी यादवेन्द्र पान्डेय ने बताया कि गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है व मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। हृदय विदारक इस घटना से हर कोई सहमा नजर आ रहा है।किन परिस्थियों मे गौतम ने पत्नी संग हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा था।
No comments