पति निकला नामर्द तो दुल्हन को किया देवर के हवाले,मुकदमा दर्ज
वाराणसी। एक विवाहिता ने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सुहागरात पर उसे पता चला किया उसका पति नपुंसक है। इस बात को छिपाने के लिए धोखे से उसके देवर से संबंध बनवाए गए और वीडियो बना लिया गया। पति की हकीकत बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। पुलिस ने मामले में महिला की शिकायत पर पति, देवर और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र का है। महिला ने बताया कि उसकी शादी 2017 में मिर्जापुर के अहरौरा में हुई थी। सुहागरात पर उसे पता चला कि पति नपुंसक है। उसने विरोध किया तो ससुरालवालों ने कहा कि सब ठीक हो जाएगा और देवर के साथ पत्नी की तरह रहने के लिए कहा। महिला ने बताया कि जब वह ससुरालवालों की इस बात पर राजी नहीं हुई तो ससुरालवालों ने पति के जन्मदिन पर पार्टी रखी और धोखे से उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। होश में आई तो वह बेड पर थी और उसका देवर साथ में लेटा था। बताया कि देवर को अपने बिस्तर पर देख महिला के होश उड़ गए और वह हंगामा करते हुए कमरे से बाहर निकली। ससुरालवालों ने उसे धमकी दी कि अगर किसी से कुछ बतायी तो देवर के साथ बनाये अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। उसका फोन भी छीन लिया गया। सितंबर 2019 में वह मौका पाकर मायके आ गई और परिजनों को जानकारी दी।
डेस्क
No comments