Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डाकघर परिसर में शिविर का आयोजन




सुखपुरा(बलिया) : उप डाकघर सुखपुरा पर आयोजित महा लॉगिन दिवस सप्ताह के तहत गुरुवार को डाकघर परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उपस्थित लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की जानकारी देते हुए डाक निरीक्षक रमेश यादव ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर आप घर बैठे बैंक की सुविधा लें।घर से ही खाते का संचालन होगा।पोस्टमैन आपके घर पहुंच कर आपके खाते से रूपये  निकाल भी देगा और जमा भी कर देगा।यही नहीं इससे रूपये स्थानांतरित भी हो जाएंगे।बैंक में भी यदि आपका पैसा जमा है तो उसका भी संचालन इससे होगा इससे आप मोबाइल व टीवी को रीचार्ज भी कर सकते हैं।इससे आप रेलवे और हवाई जहाज का टिकट भी बना सकते हैं।इस प्रक्रिया में आप साइबर क्राइम से भी पूरी तरह सुरक्षित है।सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी चाहे गैस की हो या अन्य कोई इस खाते में आ रही है।उन्होंने ने बताया कि पूरे बलिया मंडल में कुल 11345 खाते खुले हैं। जबकि इस हफ्ते 5 फरवरी तक 729 खाते खोले जा चुके हैं।सुखपुरा में अब तक 99 खाते खुले हैं। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से 7 फरवरी तक चल रहे इस अभियान में आप सब अधिक से अधिक खाता खुलवाएं और बैंक की सुविधा घर बैठे प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि खाता खोलने में कोई परेशानी नहीं है केवल आधार  नंबर व मोबाइल नंबर की जरूरत है। पोस्टमैन आपके घर जाकर खाता खोलेगा।सब पोस्ट मास्टर संजय सिंह, सहायक सब पोस्ट मास्टर अभिमन्यु प्रसाद,एनपीएस योगेंद्र प्रसाद,गौतम वर्मा,अनिल सिंह,भूपेंद्र सिंह,सुभाष, अभिमन्यु चौहान,चंद्रपाल मिश्रा,रमेश प्रजापति,छोटेलाल यादव,जावेद अख्तर,राधेश्याम राम आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : अनिल सिंह

No comments