बड़ागांव ने निपनियां को हराया
मनियर बलिया ।खान क्रिकेट क्लब चकफूल के सौजन्य से सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट चकफूल के मैदान में रविवार को फाइनल मैच निपनिया व बड़ागांव के बीच खेला गया। जिसमें बडागाँव की टीम तीन ओभर से विजयी रही ।फाइनल मैच की शुरुआत आदर्श नगर पंचायत रेवती के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडेय ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खेल के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। टॉस जीतकर बड़ागांव की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य रखा। जबाब में उतरी निपनिया की टीम 13 ओवर के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई और सभी खिलाड़ी आउट हो गए ।इस तरह से बडागाँव की टीम तीन ओभर से विजयी रही। इस टूर्नामेंट में बड़ागांव टीम के सचिन ने 81 रन बनाया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। पूरे टूर्नामेंट में बड़ागांव टीम के अनिल यादव को 80 रन बनाने और 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रिंस खान ,सचिव सुल्तान खान ,संयोजक फिरोज खान ,स्कोरर छोटू ,जीशान ,कमेंन्टेटर अजहर, शेरू अंपायर इमरान ,नाजिर रहे।
No comments