सावधान बैंक डिटेल्स कोई मांगे तो कतई न दें
बाँसडीह, बलिया । अगर कोई बैंक डिटेल्स मांगे तो कतई न दें। जानकारी के अनुसार फर्जी कॉल बैंक उपभोक्ताओं के यहाँ आ रहे हैं। और बैंक डिटेल्स मांगा जा रहा है। जिससे परेशानी बढ़ रही है। हालांकि बैंकों की तरफ से बार बार मैसेज आ रहा है कि ऐसे फर्जी कॉल से बचें।
पिण्डहरा निवासी धुपन चौधरी के पास लगातार तीन दिनों से फर्जी काल कर परेशान किये हुए हैं।इसी नम्बर से 1246046817 फर्जी काल करके कह रहे हैं कि आपके अकाउंट के ऐ टी एम कार्ड, डेविट कार्ड समाप्त हो गया है।और आपका खाता केवाईसी करना है।अपना कोई भी कार्ड चाहे डेबिट हो या क्रेडिट उसका आगे का छः अंक और पीछे के चार अंक चाहिए। तो धुपन यादव ने कहा की हम पढ़े लिखे नही है। और हमारे लड़के आएंगे तो उनसे कहकर देगे ।काल कल बुधवार की शाम को कट गई।फिर बृहस्पतिवार को सुबह में उनके नम्बर पर फोन आया कि आप जल्दी बताओ नही तो अकाउंट बन्द हो जाएगा।
रिपोर्ट : के के पांडेय
No comments