मुरली छपरा में क्वारन्टीन केंद्र में क्वारन्टीन किये गए 10 लोग
बैरिया (बलिया) खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा दिनेश सिंह ने बताया कि पूरे मुरली छपरा क्षेत्र में रामपुर कोड़रहा प्राथमिक विद्यालय पर क्वार्टरइन केंद्र बनाया गया है जिसमें 10 लोगों को रखा गया है वहां पर ग्राम पंचायत सचिव व सफाई कर्मी के अलावा लेखपाल आदि की तैनाती भी की गई है उन्होंने बताया कि राजस्थान से 8 व नोएडा से 2 लोग है उन की माने तो राजस्थान से 8 लोग नोएडा आए और यहां से दो मित्रों के साथ ₹50000 में रिजर्व गाड़ी कर गांव के लिए चल दिए वैसे वे लोग वहां पर टेस्ट सर्टिफिकेट व पास लेकर आए हैं फिर भी यहां पर सतर्कता बरते हुए उनको क्वाटरिन किया गया है खाने पीने की व्यवस्था के साथ ही देखरेख के लिए ग्राम पंचायत सचिव अजीत कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments