110 कुंतल हुई गेहूं की खरीददारी
चिलकहर(बलिया)क्षेत्र मे नगरा गड़वार मार्ग पर असनवार मे पीसीएफ गेहूं क्रय केन्द्र पर बुधवार को खरीददारी शुरू हो गयी जहां पर प्रथम दिन तीन किसानो का 110 कुंतल गेहूं की खरीददारी हुई।असनवार मे क्रय केन्द्र खुल जाने से किसानों मे खुशी का माहौल है वहीं क्रय केन्द्र के खुल जाने से बिचौलियो पर लगाम लगेगी। गजेंद्र प्रसाद गुप्ता केंद्र प्रभारी शिवजी प्रसाद गुप्ता किसान विजय बहादुर यादव अन्य लोगों भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments