1111 की हुई स्कैनिंग - 18 की घर वापसी, 19 की जांच हेतू भेजी गई सैम्पल
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक के विभिन्न गांवो में रह रहें अलग अलग प्रान्तों से आये 1111 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर गठित कोविद - 19 की टीम द्वारा सी एच सी व संबंधित गांव में जाकर स्कैनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । विभिन्न स्कूलों तथा घर पर उन्हें कवारंटाईन किया गया हैं । इसमें 14 दिन स्कूलों में क्वारंटाईन कर चुके लोगों को सम्मान पूर्वक घर भेज दिया गया । जबकि 19 लोगों की सी एच सी के एल ए अमित सिंह व एल टी बृज भान पांडेय द्वारा अलग अलग गांवो के क्वारंटाईन किये 19 लोगों को अलग अलग दिनों में क्रमशः नेजल व ओरल सेम्पुल लेकर जांच हेतू जिला मुख्यालय भेज दिया गया ।
प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि क्वारंटाईन किये गये लोगों के लिए गठित कोविद - 19 की अलग अलग टीम के डाॅ रोहित रंजन , डाॅ अरविंद कुमार वर्मा , डाॅ ममता , डाॅ संतोष कुमार व आर बी एस के डाॅ बद्रीराज यादव द्वारा स्कूलों व घरों क्वारंटाईन किये गये मरीजों की जांच की जा रही है। इसमें समस्त प्रधानों व फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी , अभिनव शर्मा , संदीप शर्मा आदि सहित सबका सहयोग मिल रहा है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments