कोरोना वायरस : बीसीडीए ने जिला प्रसाशन को सौपी 120 लोगों की सूची
बलिया : बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से जिला प्रशासन द्वारा वाराणसी जाने हेतु पास जारी कराये जाने वाले दवा व्यापारी और उनके कर्मचारी की सुची के माँगे जाने पर बी सी डी ए ने जिला प्रसाशन को आज २८-०४-२०२०को १२०लोगों की सुची सौंपी उसमें से वाराणसी गये लगभग २४ लोगों का कोरोना के जाँच हेतु सेम्पल लिए गये।संगठन बलिया को कोरोना मुक्त रखने के प्रयासों को पुरी ताकत से जुटा है।सुबह७ बजे से सायं ७बजे तक खुलने वाली दवा की रेन्ज रखने वाले प्रमुख दुकानें एहतीयातन प्रशासन के द्वारा बन्द करा दी गयी हैं।जिससे मरीज या उनके परीजन को दवा मिलने मे आ रही परेशानी पर संगठन अपना खेद प्रकट करते हुए अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि जल्द ही स्थित सामान्य हो जायेगा किसी को दवा की कमी न होने पाये इसके लिए इस आपदा मे हमारे सर्वोच्च संगठन के द्वारा सराहनीय पहल कर प्रसाशन,ट्रान्सपोर्ट एवं कम्पनीयों से बात कर आने वालीं बाधाएँ लगातार दुर करते हुए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रयास जारी है।कोरोना हारेगा देश जितेगा केमिस्टों को विश्वास है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments