142 किंवटल गेहूं की हुई खरीद
रेवती (बलिया) स्थानीय विपणन कार्यालय पर गेहूं खरीद के चौथे दिन 142 किंवटल गेहूं की खरीद की गई । विपणन प्रभारी राम गोपाल यादव ने बताया कि रेवती के किसान राणा प्रताप सिंह से 97 व गायघाट के जलेश्वर सिंह से 45 किंवटल गेहूं की खरीद हो चुकी हैं । शेष जिन किसानों को टोकन मिल चुका हैं उनका भी खरीद का कार्य क्रमशः किया जा रहा है । खरीद केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न लगे इसके सोशल डिन्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए खरीद का कार्य हो रहा।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments