प्रशासन ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, 15 वाहनों के चालान काटे
सिकंदरपुर, बलिया । पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के निर्देश पर सिकंदरपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को सुबह 4:00 बजे से ही आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिससे लाक डाउन के दौरान भोर में वाहन लेकर निकलने वालों में हड़कंप मच गया। वहीं चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि सघन चेकिंग के दौरान 15 वाहनों का चालान किया गया है। साथ ही लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है। वहीं सब्जी मंडी में भीड़ जुटने की सूचना मिलते ही पहुंचे चौकी प्रभारी पहुंच कर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिए। उसके बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग सतर्कता नहीं बरत रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया तथा लोगों को समझाया। कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ अनावश्यक रूप से कहीं न लगाएं। अपने घरों में रहकर ही पर्व भी मनाए और सुरक्षित रहें। कहा कि हम सुरक्षित रहेंगे तो भारत सुरक्षित रहेगा।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments