संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय नाबालिक की पोखरे में डूबने से मौत
बांसडीह, बलिया : कोतवाली क्षेत्र के दराव में तीन दिन पहले अपने ननिहाल आये एक 16 वर्षीय युवक की पोखरे में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई।मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया। लोगो ने पानी मे डूबे युवक को निकाला ।उसके माता पिता को सूचना दी गई।मौत की खबर सुनकर माँ बाप के होश उड़ गए।
मनियर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव का रहने वाला अनिल यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र बीरेंद्र यादव अपने ननिहाल बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दारांव निवासी शिवबहादुर यादव के यहां तीन दिन पहले आया हुआ था।कि रविवार की सुबह लगभग 11 बजे गांव के पास ही पोखरे में नहाने के लिये गया तो कुछ देर तक नही लौटा।खाना खाने के लिये अनिल की खोजबीन शुरू हुई।इसकी सूचना आग की तरह फैल गई।पोखरे के पास जब परिजन गए तो एक युवक का शव उतराया हुआ मिला पहचान के उसकी अनिल पुत्र बीरेंद्र के रूप में गई।मौत की सूचना युवक के माता पिता को मनियर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा दी गई।रोते बिलखते परिजन दराव पहुँचे और शव को लेकर अपने गाँव चले गए। युवक मन्दबुद्धि का भी बताया जा रहा हैं।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments