2319 लाभार्थियों को मिलेगा पीएम आवास-सीडीओ
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जनपद में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक कुल- 23627 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। वर्तमान सेक सूची के आधार पर अस्थाई पात्रता की सूची में 2319 लाभार्थियों को आवास दिया जाना अवशेष है। भारत सरकार द्वारा जनपद के अवशेष 2319 को आवास स्वीकृति के आदेश निर्गत किये गये है। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों के ऐसे लाभार्थी जिनका नाम स्थाई पात्रता सूची में अंकित है वे अपात्र नही है, उन्हें आवास दिया जाना है। ऐसे लाभार्थी जो पात्रता सूची में हो तथा उनके पक्के आवास निर्मित न हो तत्काल अपने पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क करें, ताकि लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास निर्गत किया जा सके।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments