पांच दिन में 243 वाहनों से तीन लाख दस हजार रुपये का ई चालान काटा
गड़वार(बलिया) थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के गड़वार पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है।जिसके क्रम में थाना चौराहा,त्रिकालपुर तिराहा,मुख्य बाजार,खडीचा मोड़ पर चेकिंग के दौरान बिना मास्क,बिना हेलमेट,एक बाइक पर तीन सवारी,बिना किसी आवश्यक कारण के दोपहिया व चारपहिया से घूमने वाले लोगों का विगत पांच दिनों में प्रभारी निरीक्षक ने 243 वाहनों का ई चालान कर दिया।वहीं 5 वाहनों को सीज कर दिया।जो वाहन चालक आने जाने का वास्तविक कारण बता रहे थे उन्हें छोड़ दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि दो वाहनों का 8300 सौ रुपये का नगद चालान व 241 वाहनों का तीन लाख दस हजार का विदाउट पेमेंट ई चालान किया गया है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments