40 वाहनों का चालान कर विदाउट पेमेन्ट 68400 रूपये का काटा ई चालान
रेवती (बलिया) सरकार द्वारा लाक डाउन बढ़ाने के बाद 20 अप्रैल से कुछ रियायत देने की घोषणा की गई थी । किन्तु जनपद से सटे मऊ , देवरिया , सीवान , बक्सर आदि जिलों में कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर जिला प्रशासन द्वारा दी गयी कुछ रियायत को वापस ले लिया गया ।
सरकार की घोषणा समझ लोग अपने वाहनों से सड़को पर निश्चित भाव से आने जाने लगे । इसी क्रम में सोमवार व मंगलवार को एस एच ओ शैलेश सिंह सहित एस आई परमानंद त्रिपाठी , सूर्यकांत पांडेय , मायाशंकर दूबे , गजेद्र राय आदि द्वारा नगर क्षेत्र में सोशल डिन्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए 40 वाहनों का चालान कर 68400 रूपये का विडाउट पेमेन्ट ई चालान काटा गया । पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा । पुलिस द्वारा रेवती बाजार में भी चिन्हित दुकानों के अलावे अतिरिक्त दुकानों के खुलने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर उसे बंद करा दिया गया । पुलिस की सख्ती से गांव देहात से बाजार आने वाले लोग भी नगर की सीमा से वापस लौट जा रहें हैं ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments