40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया) बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में शराब बेचने के विवाद में फायरिंग से एक ब्यक्ति के घायल होने के मद्देनजर एडिशनल एस पी संजय कुमार के नेतृत्व में सी ओ बैरिया अशोक कुमार सिंह , सी ओ बांसडीह दीपचंद , एस एच ओ शैलेश सिंह सहित बैरिया, सहतवार , दोकटी, हल्दी पुलिस की टीम द्वारा शनिवार की देर सायं भाखर गांव में औचक छापामारी की गई । भारी पुलिस बल की घेराबंदी से अवैध कच्ची शराब बनाने के धंधे में लिप्त कारबारियों में हड़कंप मच गया । जिसको जिधर रास्ता मिला । अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग खड़ा हुआ । इस दौरान 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक ब्यक्ति गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय पासवान निवासी गांव खरिका बताया। पुलिस द्वारा दो दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियाँ सहित 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया । सी ओ बैरिया ने बताया कि औचक छापामारी आगे भी जारी रहेंगा ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments