40 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
रेवती(बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के दुशाध टोली में गत सोमवार की सायं औचक छापामारी के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया । एस एच ओ शैलेश सिंह के नेतृत्व में एस आई गजेद्र राय , सूर्यकांत पांडेय , मायाशंकर दूबे आदि भारी पुलिस बल के साथ औचक छापामारी की गई । पुलिस के आने की भनक लगते ही पूरी बस्ती में अफरा तफरी मच गई । अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त लोग जिसको जिधर रास्ता मिला भाग खड़े हुए । इस दौरान 500 लीटर लहन नष्ट किया गया । आधा दर्जन से अधिक भट्ठियाँ तोड़ी गई । भारी मात्रा में उपकरण नष्ट किये गये । मौके पर 40 लीटर शराब के साथ दो ब्यक्ति गिरफ्तार किये गये । पूछताछ में एक ने अपना टुनटुन पासवान व दूसरे ने रामतीर्थ निवासी कस्बा रेवती बताया । इस दौरान काष्टेबुल जे पी कन्नौजिया , रघुनंदन , प्रदीप मौर्य, जीतेद्र , विजय , रिव्यू आदि मौजूद रहें ।
एक अन्य समाचार के अनुसार एस आई गजेद्र राय द्वारा पुलिस गस्त के दौरान परसिया गांव निवासी अर्जुन विन्द को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर 4/25 आर्म एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments