लाक डाउन के उल्लंघन पर 42 गाड़ियों का किया चालान, शमन शुल्क के रूप में दो लाख रुपए की हुई वसूली
रतसर (बलिया) लाकडाउन को प्रभावी बनाये रखने के क्रम में चौकी प्रभारी राम अवध द्वारा मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान में 42 वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान मास्क ना लगाने हेलमेट सहित वैध कागजात ना होने और तीन सवारी होने पर ई चालान के माध्यम से दो लाख समन शुल्क की वसूली की गई। चौकी प्रभारी ने बिना मास्क के घर से ना निकलने की हिदायत दी और पुलिस बल के साथ कस्बा के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण कर लोंगो से लाकडाउन को प्रभावी बनाये रखने की अपील की। पुलिस की सख्ती से गांव देहात से बाजार आने वाले लोग भी कस्बा की सीमा से वापस लौट जा रहे है | प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments