Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने 44553 रूपये का 28 बाइकों का किया ई चालान



रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतू पुलिस प्रशासन द्वारा लाक डाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए बाजार , बैंकों के आस पास व सड़कों पर बेवजह घूमने वालें  बाईक चालकों की लगातार धड़ पकड़ की जा रही है। बावजूद टिन ऐजर युवक है कि मानते ही नहीं । राहत सामग्री , खाद्य पदार्थ तथा अन्य प्रकार का फर्जी पंम्मलेट बाईक पर आगे चपका कर दिन भर सामान बिना गाड़ी के कागज के  इधर से उधर जुगाड़ (खपाने)  में लगे रहते है।इस तरह का मामला संज्ञान में आते ही एस एच ओ शैलेश सिंह के नेतृत्व में एस आई गजेद्र राय , सूर्यकान्त पांडेय , परमानंद त्रिपाठी , मायाशंकर दूबे आदि द्वारा नगर के बस स्टैंड , बाजार व तिराहों पर सघन चैकिंग कर 28 बाइकों का 44553 रूपये का बिडाउट पेमेन्ट ई चालान काटा गया । पुलिस की सख्ती से बाईक चालकों में हड़कंप मचा रहा ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

1 comment: