फिल्मी सितारों की महानगरी मुम्बई में 53 पत्रकारों को कोरोना
# 167 पत्रकारों का हुआ था टेस्ट
# 99% पत्रकारों में नहीं था कोई लक्षण
मुम्बई: माया नगरी के नाम से मशहूर फिल्मी सितारों का शहर मुंबई में 53 पत्रकारों को पूर्णा संक्रमण ने अपने आगोश में ले लिया है. संक्रमित सभी पत्रकारों को बृहन्मुंबई म्युनिसिपल अस्पताल में आइसुलेशन में उपचार जारी है.
इतनी संख्या में पत्रकारों के संक्रमित होने की सूचना से देश भर में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए चिंताजनक है। इस लिए बलिया जनपद के सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी वरिष्ठ पत्रकार भाईयों से नम्रतापूर्वक निवेदन है कि सभी पत्रकार बंधुओं को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
क्योंकि आपकी एक भूल पूरें परिवार पर भारी पड़ सकती हैं।
रिपोर्ट पिंटू सिंह
No comments