अन्य प्रान्तों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए बलिया जिला प्रशासन की ओर से लिंक जारी
- लिंक https://forms.gle/J9LFcowGSLwrWQxr7 पर क्लिक कर भरनी होगी जानकारी
- ballia.nic.in के होम पेज पर भी मौजूद है लिंक, क्लिक कर करें आवेदन
बलिया: अन्य प्रांतों में फंसे लोगों को वापस लाने की चरणबद्ध प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से एक लिंक https://forms.gle/J9LFcowGSLwrWQxr7 जारी किया गया है, जिस पर मांगी गई हर जानकारी को भरना होगा। बलिया एनआईसी की वेबसाइट ballia.nic.in के होम पेज पर भी यह लिंक मौजूद है, जिस पर क्लिक कर आवेदन किया जा सकता है।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि आवेदन करते समय नाम, पिता का नाम, जहां फंसे है वहां का जनपद सहित पूरा पता और जहां आना चाहते हैं वहां का मूल निवास का पता देना है। लिंक पर जाकर ये सब जानकारी भरकर सबमिट करना है। इसके बाद उनसे संपर्क कर उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया होगी। इस लिंक के जारी होने के बाद लोगों को ट्रेस करना आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद बहुत सारे लोग अन्य प्रांतों में फंसे हैं। उनको लाने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। हरियाणा प्रान्त से वापसी की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments