क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदारी तेज
सिकन्दरपुर(बलिया)शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र के हाट केन्द्र/गेहूं क्रय केन्द्र नवानगर(किशोर चेतन)पर गेहूं की सरकारी खरीदारी तेजी से जारी है।अब तक आधा दर्जन किसानों से ढाई सौ कुन्तल से ज्यादा गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
यह जानकारी हाट निरीक्षक प्रेमशीला मिश्रा ने दिया है।बताया कि शासन के मंशा के अनुसार अब तक क्षेत्र के पंजीकरण कराए आठ किसानों के 290 कुन्तल 50 किलोग्राम गेहूं का तौल किया जा चुका है।बताया कि केन्द्र पर गेहूं के तौल हेतु सभी संसाधन उपलब्ध हैं तथा आने वाले किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है।साथ ही केन्द्र पर छाया व पानी आदि की समुचित ब्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments