लगातार चल रही दविश से शराब के धंधे में संलिप्त धंधेबाजों में मचा हड़कंप
भाखर में 40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के भाखर व रेवती के दुशाध टोली में अवैध कच्ची शराब के लगातार दी जा रही दविश से धंधे में संलिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया है । सी ओ बैरिया अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एस एच ओ शैलेश सिंह , एस आई परमानंद त्रिपाठी , गजेद्र राय , सूर्यकांत पांडेय , मायाशंकर दूबे ने भारी पुलिस बल के साथ लगातार दूसरे दिन भी भाखर गांव में औचक छापामारी की । पुलिस के दविश की भनक लगते ही धंधेबाजों में अफरा तफरी मच गई । घर की चहारदीवारी फांद कर तो कुछ पिछवाड़े के रास्ते से भाग खड़े हुए । 1000 लहन नष्ट किया गया , 15 से अधिक शराब की भट्ठियाँ तोड़ी गई । भारी में मात्रा में लहन से भरे ड्रम बरामदगी के साथ शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये । मौके पर 40 लीटर शराब के साथ एक ब्यक्ति गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में उसने अपना नाम सिन्टू पासवान निवासी गांव भैसहां बताया । उसे सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया गया । इसके एक दिन पूर्व रेवती कस्बे के दुशाध टोली में की गई औचक छापामारी में 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो ब्यक्ति गिरफ्तार किये गये थे । इस दौरान काष्टेबुल जे पी कन्नौजिया , रघुनंदन , गोविन्द , राघवेद्र , जीतेद्र , विजय , रिंकू आदि मौजूद रहें ।रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments