नाली के विवाद में वृद्ध की हत्या
सिकंदरपुर, बलिया । पकड़ी थाना क्षेत्र के टंड़वा गांव में रास्ते की नाली पर प्रधान द्वारा मिट्टी डालने पर हुए विवाद को लेकर विवाद सुलझाने पहुंचे अधेड़ को एक पक्ष ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल है। टड़वा गांव के प्रधान संजय वर्मा के साथ गुरुवार को नाली पर मिट्टी डालने को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया। यह देख खेत में काम कर रहे सुरेन्द्र पाण्डेय (55) पहुंचे और समझाने का प्रयास करने लगे। सुरेन्द्र पाण्डेय की बात एक पक्ष को रास नहीं आया और उन्हीं पर टूट पड़ा। उनके बचाव में अभिषेक पांडेय (25), सत्येंद्र पांडेय (22) एवं जयप्रकाश पांडेय (60) दौड़े, लेकिन हमलावरो ने उन पर भी प्रहार कर दिया। आस-पास के लोग किसी तरह बीच बचाव कर चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाए जहां इलाज के दौरान सुरेन्द्र की मौत हो गयी।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments