बैंको व बजारो में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
मनियर(बलिया) सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश जारी किया है। लेकिन बाजार से लेकर बैंक तक सोशल डिस्टेंसिंग का दुरुपयोग दिखाई दे रहा है । जो संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहा है।सोमवार को
स्थानीय कस्बा स्थित चांदूपाकड़ में पूर्वांचल बैंक एवं सेंट्रल बैंक के परिसर में पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रही हालांकि बैंक कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 1 मीटर की दूरी पर गोले बनाए थे लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण ग्राहक गोले में ना खड़ा होकर एक दूसरे से सटकर लंबी कतार में खड़े थे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को समझा बुझाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण उनका प्रयास विफल दिखाई दे रहा था ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments