हाट केंद्र पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू
सिकन्दरपुर(बलिया)क्षेत्र के हॉट केन्द्र नवानगर(चेतन किशोर)पर गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य शुरू हो गया है।खरीदारी सरकार मंशा व निर्धारित मूल्य पर की जा रही है।यह जानकारी केन्द्र की प्रभारी प्रेमशीला मिश्रा ने दिया है।
बताया कि एक दिन में दो या तीन किसानों को ही टोकन देने की ब्यवस्था की गई है जिससे कि केन्द्र पर अनावश्यक रूप से भीड़ न लगे।कहा कि कोरोना के चलते इस वर्ष गेहूं की खरीदारी में विलंब हुआ है किंतु यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान अपना गेहूं तौल करने से वंचित न रह सके।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments