Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जरुरतमंदों की मदद को बलिया की इस संस्था ने बढ़ाया हाथ



बलिया : विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की ओर से सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए मास्क लगाकर गरीबों एवं जरूरतमन्दों में पिछले २५,२६,२७ एवं २८ अप्रैल को लगभग दो सौ लोगॊं में चावल,आटा,संस्था निर्मित मास्क इत्यादि का वितरण किया गया। जरूरतमन्दों ने इसके लिए संस्था के प्रति आभार जताया।उक्त अवसर पर संस्था की प्रबन्धक/सचिव संध्या पाण्डेय ने कहा कि  केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लाकडाउन के निर्धारित नियमों, सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें. बहुत आवश्यक हो तो निर्धारित समयानुसार ,अपने को सेनेटाइज्ट कर,मास्क ,गमछा लगाकर ही निकले,साबुन से हाथ पैर बार-बार धोये क्योंकि जान है तो जहान है,घर पर रहे ,सुरक्षित रहें।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments