दो बाइको की टक्कर मे बालक सहित तीन घायल
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के पीपर पाती गांव के समीप रविवार को सुबह दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमे दोनों बाइकों पर सवार बालक सहित तीन लोग घायल हो गए सभी घायलो को 108 एंबूलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि शहर के टैगोर नगर से बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी चंदन सोनी (35) अपने भांजे अंश (09) को बाइक से लेकर रानीगंज जा रहा था उधर बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह निवासी सफाई कर्मचारी सुनील कुमार (32) अपने गांव से शहर आ रहा था अभी दोनों बाइक सवार पीपर पाती गांव के समीप पहुंचे ही थे कि दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमे अंश को हल्की चोटे आई जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments