सैकड़ो लीटर देशी दारु व लहन नष्ट
सहतवार (बलिया)। मंगलवार को सहतवार पुलिस ने मुड़ाडीह स्थित ईट भठ्ठे के पास देशी दारु के अड्डे पर छापा मारकर दो कुन्तल लहन ,सैकड़ो ली दारु व दारु बनाने की भठ्ठी को नष्ट कर दिया। वही दारु बनाने वाले पुलिस को आते देख मौके से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि सहतवार थानाध्यक्ष मन्टूराम अपने हमराहियो के साथ गस्त पर थे। तभी मुखबीर से सुचना मिली कि मुड़ाडीह ईट भठ्ठे के पास बड़े पैमाने पर अवैध दारु बनाने व बेचने का कार्य चल रहा है। उन्होने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँच कर दारु बनाने की भठ्ठी व अर्ध निर्मित दारू व लहन को नष्ट कर दिया।
रिपोर्ट - जेपी सिह
No comments