Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरंनटाईन किये ब्यक्ति को भोजन सहित लाईट जैसी समस्या का करना पड़ रहा सामना


रेवती (बलिया) शंकु मिश्रा (30 वर्ष) निवासी गांव सोभनथही थाना बैरिया फैजाबाद में काम बंद होने पर साईकिल से 20 अप्रैल को चल कर 22 अप्रैल को अपने भाई के रेवती दखिन टोला स्थित ससुराल पहुंचा । रिस्तेदारों की  सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती के प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा उसका मेडीकल जांच के बाद 14 दिन के लिए नगर के बीच गोदाम के पास स्थित सामुदायिक भवन में कोरंनटाईन कर दिया गया । सामुदायिक भवन में कोरंनटाईन किये गये युवक के पहुंचते ही आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई । हाल यह हो गया  कि लोग दूर से उस पर निगाह लगाये रहते कि इधर उधर थूकता तो नहीं। विडंबना यह है कोई उसको भोजन के लिए नही पूछ रहा है । किसी तरह रिश्तेदारी के महिलाओं द्वारा एक टाईम भोजन का जुगाड़ कर दिया जा रहा है । लाईट का अभाव भी बना हुआ । आस पास की एक दो महिलाओं द्वारा दया वश उसकों चाय उपलब्ध करा दिया जा रहा है । शंकु मिश्रा ने बताया कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हू। घर रिश्तेदारी के लोगों के कहने पर कोरंनटाईन हो गया । यदि यही हालत व असुविधा रहेंगी तो सचमुच मुझे कोरोना तो नही कुछ दूसरी गंभीर बिमारी अवश्य हो जायेगी । इस संबंध में तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंदा के संज्ञान में मामला की जानकारी दिये जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त कोरंनटाईन हुए ब्यक्ति को भोजन व जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए एन जी ओ की टीम को रेवती भेज दिया हूँ । शुक्रवार को सायं से उसकी भोजन व अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments