Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिहार सीमा पर पुलिस की रह रही है चौकसी


बांसडीह, बलिया । कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते लॉक डाउन के द्वितीय चरण के अंतिम में हैं।फिर भी  जिला प्रशासन सतर्कता व बांसडीह तहसील प्रशासन भी सावधानी पूर्वक बरत रहा है। आपको बता दें कि बाँसडीह कोतवाली और मनियर थाना इलाका के उत्तर तरफ घाघरा अब सरयू नदी है। घाघरा नदी के उस पार सीवान (बिहार ) पड़ता है। जहाँ रघुनाथपुर गांव के एक ही परिवार में  लोगों के पास  कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उसी के मद्देनजर  डीएम श्रीहरि प्रताप शाही , और एस पी देवेन्द्र नाथ ने नाव से पुलिस बल के साथ नदी का भ्रमण किया भी किया था। हालाँकि अभी तक बलिया में कोरोना वायरस का एक भी मरीज पॉजिटव नही मिला है।
 कोरोना संक्रमण को लेकर जहाँ पूरा देश लॉक डाउन में चल रहा है। वहीं बाँसडीह इलाका के घाघरा नदी के किनारे स्थापित गांवों पर जिला प्रशासन का विशेष ध्यान है। इसी के मद्देनजर बॉर्डर पर पुलिस उसी समय से मुस्तैद हैं।प्रत्येक दिन एक दरोगा व सात कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात है। प्रत्येक दिन प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व मनियर थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय  भ्रमण में है ताकि जल मार्ग से कोई इधर - उधर न जा सके। बांसडीह व मनियर के इलाके के काश्तकारों के खेत भी उस पार है। गेंहू की कटाई
का कार्य जोरो पर है ।किसान अपना अनाज ले आरहे हैं । उस पर भी पुलिस की पैनी नजर रख रही है।



No comments