आकाश से हुआ वज्रपात, किसान की मौत
रसड़ा (बलिया): क्षेत्र में सोमवार को साय लगभग 7 बजे हुई ज़ोरदार वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कृषक हरेन्द्र यादव (55) पुत्र स्व.लाला यादव निवासी नागपुर की मौत हो गयी। कृषक अपने मड़हे में मौज़ूद थे तभी कड़ाके के साथ बिजली उनके मड़हे पर गिर पड़ी जिससे वे काफी झुलस गये। तत्काल उन्हें रसड़ा अस्पताल पहुँचाया गया ज़हां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट पिंटू सिंह
No comments