Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिपाही के निधन पर थाने में शोकसभा

 


सहतवार(बलिया) सहतवार थाने मे कार्यरत सिपाही दिनेश यादव 50वर्ष पुत्र सीताराम यादव की ईलाज के दौरान निधन वाराणसी बीएचयू मे मंगलवार को हो गयी। वे गोरखपुर जिले के उरुवा बाजार थाने के दूबरीपुरा गाँव के रहने वाले थे। उनको लीवर का बिमारी था। जिसका ईलाज दिल्ली एम्स मे चल रहा था।24 अप्रैल को अचानक उनके पेट मे दर्द हो गया। आनन फानन मे सहतवार थाने के सिपाही उन्हे ईलाज के लिए रेवती हास्पिटल ले गये। जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। दिनेश कुमार यादव अक्टुबर 2019 से सहतवार थाने पर तैनात थे,  कल देर शाम लंका बनारस के SHO द्वारा सहतवार SHO को फोन के द्वारा सूचना मिला की आप के यहाँ तैनात सिपाही दिनेश यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। जिससे पूरे थाने पर शोक की लहर दौड़ गयी।
बुधवार सुबह थाने पर एक शोक सभा हुई तत् पश्चात सारे पुलिस कर्मी खड़े होकर दो मिनट मौन कर मृतक के आत्मा को शांति हेतु प्रार्थना की ।
मृतक सिपाही दिनेश कुमार यादव की दो बेटी और एक बेटा है, उनकी पत्नी का नाम साहिबा यादव है।
थाना अध्यक्ष मंटू राम ने बताया की दिनेश काफी मिलनसार एवं हंसमुख व्यक्ति था, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।

 

सहतवार - जेपी सिह 

No comments