पोषाहार वितरण वाहन को हरी झन्डी दिखाकर रवाना किये मनोनीत सभासद
मनियर, बलिया । शासन की मंशा की अनुसार व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बलिया के निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए क्षेत्र के समस्त आँगनवाड़ी केन्दो पर डोर टु डोर पोषाहार वितरण कराने के उद्देश्य से गुरुवार को बालविकास परियोजना कार्यालय मनियर पर पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजिक दूरीयां बनाते हुए। पोषाहार वितरण वाहन को नगर पंचायत मनियर के मनोनीत सभासद व भाजपा नेता शितांशु गुप्ता ने हरि झन्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह, सतीश सिंह, सीडीपीओ मनियर पूनम सिंह, लिपीक प्रमोद अस्थाना, मुख्य सेविका बदामी देवी, उषा देवी, वशिष्ट चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments