पत्रकार को मातृ शोक
सिकन्दरपुर, बलिया । स्थानीय तहसील के एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि की माता जी का देहावसान सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। नगर के रहिलापाली निवासी पत्रकार विनोद कुमार की 65 वर्षीय माता गुलैची देवी काफी समय पहले से बीमार चल रही थी, जिनका इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह अचानक चक्कर आ जाने से वह गिर पड़ी, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही इस घटना की सूचना लोगों को मिली, उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लग गया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments