बिजली के करेन्ट की चपेट मे आने से भाई-,बहन घायल
सहतवार (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर मे बिजली के करेन्ट के चपेट मे आने से भाई बहन गम्भीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन मे घर वाले उसे उठाकर प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये जहाँ उसका ईलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ग्राम सभा बलेऊर (जानकी ब्रह्मबाबा के पास) निवासी जितेन्द्र भारती के 6 वर्षिय लड़का सोमप्रकाश सोमवार को सुबह 8 बजे के करीब शौचालय मे शौच करने गया था। इसी बीच शौचालय से निकलते समय एल्युमिनियम से बने फाटक मे करेन्ट आ गया। जिसकी चपेट मे सोमनाथ आकर छटपटाने लगा। अपने भाई को छटपटाते देख उसकी 14 वर्षिय बहन काजल उसे उठाने गयी। जिससे वह भी करेन्ट की चपेट मे आ गयी। आस पास के लोग किसी तरह दोनो को उठाकर ईलाज के लिए प्राईवेट डिस्पेन्सरी मे ले गये । जहाँ दोनो का ईलाज चल रहा है।
रिपोर्ट - जेपी सिह
No comments