भाजपा मण्डल के सेक्टर प्रभारियों के नामों की हुई घोषणा
बाँसडीह,बलिया। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के मंशा के अनरूप भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू के निर्देश पर आज भाजपा बाँसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने मंडल के सेक्टर प्रभारियों के नामो की घोषणा एक जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया।मण्डल अध्यक्ष श्री ओझा ने मण्डल के पर्वतपुर सेक्टर में दिलीप गुप्ता, शंकरपुरा में जगत सिंह,हालपुर में सुमित रंजन रावत,देवडीह में गोपाल जी गुप्ता,सारंगपुर में दुर्गेश मिश्र, पिण्डहरा में राजकुमार गुप्ता,बकवा में राजकुमार सिंह, डूहिजान में अजय सिंह, खरौनी में सन्तोष दूबे,खेवसर में अनिल तिवारी, रेगहा में राजेश दूबे राजपुर में दिव्यांसू पांडेय तथा बाँसडीह नगर के तीनों सेक्टरों में क्रमशः निखिलेश पांडेय, रंजना सिंह तथा पूनम गुप्ता को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।नवनियुक्त सेक्टर प्रभारियों के नियुक्ति पर मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है और आशा व्यक्त किया है कि सगठन नेतृत्व के निर्देश पर बनाये गये मण्डल के सभी सेक्टर प्रभारी अपने अपने सेक्टरों में सगठन द्वारा दिये गये दायित्वो का सही ढंग से निर्वहन करने के साथ ही केंद्र तथा प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की लाभकारी योजनाओं को आम जनता तक ले जाने के लिये कटिबद्ध रहेंगे।
No comments