कमिश्नर के निर्देश पर मण्डलीय टीम ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
बलिया : मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर तीन मण्डलीय अधिकारियों की टीम ने गड़वार में संचालित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई की कमी और वृद्धों की महीने दिन से ज्यादा समय से चिकित्सकीय जांच नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी गई। साथ ही तुरन्त चेकअप के लिए सीएमओ को फोन से अवगत कराया गया।
लॉकडाउन में वृद्धाश्रम में रह रहे सँवासियों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसकी पड़ताल के लिए कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने मण्डल के तीन अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी। इसी क्रम में, अपर आयुक्त अनिल मिश्रा, संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंह व उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चंद ने थुम्मा, गड़वार में चल रहे वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। वहां 37 वृद्ध मौके पर मिले। खाने-पीने की कोई दिक्कत तो नहीं पाई गई, पर सभी ने बताया कि महीने दिल से ज्यादा समय से मेडिकल जांच नहीं हुई है। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। अपर आयुक्त अनिल मिश्रा ने सीएमओ को फोन कर तत्काल मेडिकल जांच कराकर बुधवार तक अवगत कराने को कहा। वृद्धाश्रम में साफ सफाई की कमी होने पर भी चेतावनी दी।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments