Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुछ यूँ मनी इस गाँव के प्रथम प्रधान की जयंती, गदगद हुए लोग




मनियर, बलिया । देश आजादी के बाद मनियर ब्लॉक के सरवारककरघटी ककरघटृटी गावं सभा के प्रथम प्रधान बने 109 वर्षीय हरिप्रसाद सिंह की 110वीं जयंती अनोखे अंदाज में  बुधवार मनाई गई । इनके जन्मदिन पर न केक कटा न हैप्पी बर्थडे बोला गया। बल्कि गांव को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए  सैनिटाइज कराया गया तथा कोरोना एक्टीभ सर्विलांस टीम के डाक्टरों,, पत्रकारों सहित अन्य सम्मानित लोगों को सामाजिक दूरी बनाते हुए गमछा व फूल देकर सम्मानित किया गया। गावं को सेन्टीनाइजर करने वाले टीम को हरि झन्डी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि क्षेत्र के घाटमपुर निवासी हरि प्रसाद सिंह ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के  प्रधान आजादी के बाद सन 1952 में चुने गए तथा लगातार 1962 तक दो बार प्रधान रहे। इसके बाद इनके बड़े भाई शिवप्रसाद सिंह लगातार 25 वर्षों तक प्रधान रहे। इनका जन्म 29 अप्रैल 1911 को अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। इनके दो पुत्रियां विद्यावती, प्रभावती एवं चार पुत्र बालेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह, चंद्रशेखर सिंह एवं जलेश्वर सिंह हैं। इनके परिवार में पुत्र पौत्र व प्रपौत्र सहित करीब 60 लोग हैं। अपनी लंबी उम्र की राज यह बताते हैं कि बिना भूख लगे  कभी मैं भोजन नहीं करता ।सात्विक भोजन करता हूँ । इस मौके पर करोना एक्टिव सर्विलांस  टीम  मनियर के डॉक्टर संजय तिवारी, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर निहाल अहमद , भाजपा बूथ अध्यक्ष बालेश्वर सिंह, शुभम प्रताप सिंह (छात्र सेवक टीडी कॉलेज बलिया) संतोष सिंह, उपेंद्र सिंह, पराशर मुनि पाल, आशु सिंह, अगस्त पाल, अनुराग सिंह, हनी सिंह, शिवम सिंह, नरेंद्र सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी

No comments