गरज के साथ हुई बारिश ने किसानों के रोजी रोटी पर डाला संकट
मनियर, बलिया । क्षेत्र में रविवार की सुबह अचानक उमडे घने बादलों से गरज व तडप के साथ हुई झमाझम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के कारण न केवल उनकी पक कर तैयार फसल को नुकसान पहुँचा बल्कि बगीचे में लगे आम,कटहल सहित कटाई प्रक्रिया के भी बाधित होने से किसानों के सामने दुरुह स्थिति पैदा कर दी है। गौरतलब हो कि लॉकडाउन के दौरान जरुरी परहेजों के साथ कृषि संबंधी आवश्यक कार्यों के लिए शासन-प्रशासन द्वारा ढ़ील दिए जाने के बाद किसानों ने राहत की साँस ली थी। लॉकडाउन की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए किसानों ने मौसम की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार से कटाई शुरु भी कर दी थी परन्तु इस बीच अचानक बारिश से उनकी फसल को नुकसान पहुँचने से किसानों को भी ये लगने लगा है कि प्रकृति उनकी परीक्षा ले रही है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments