लाकडाउन में बाहर से आये लोगों को खाने की हुई व्यवस्था
बेरुआरबारी(बलिया) लाकडाउन में अन्य प्रदेश व जनपदों में फसे आये जगदीशपुर नट बस्ती में अचानक आये दर्जनों लोगों के आने की जैसे ही खबर मिली तो लोगों में भय पैदा हो गया । शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, विधान सभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह व स्थानीय पुलिस प्रशासन की पहल पर सभी को अलग-अलग आटा, चावल व अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करायी गई।
इन लोगो का कहना हैं कि लाकडाउन के चलते चारो तरफ काम धंधा ठप हो गया हैं। ट्रेन व परिवहन सेवा बाधित होने से कही आना जाना संभव नहीं हो पा रहा है। जब तक पैसा था, काम किसी तरह चल जा रहा था। इतने दिन से काम बंद होने से पास का पैसा समाप्त हो गया है। जिससे फांकाकसी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा की क्षेत्र का हो या कही का किसी को भूखा नही रहने दिया जायेगा।
रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
No comments