Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लाक डाउन के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक सम्पन्न




रतसर(बलिया) रविवार को स्थानीय चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी गड़वार अनिल चन्द तिवारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें 24 अप्रैल से शुरू हो रहे माह ए रमजान को लेकर शासन के दिशा निर्देशों के संदर्भ में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना के बढते संक्रमण व लाकडाउन के कारण रमजान में भी सभी घर में ही नमाज और तराबी पढे। कोविड - 19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे और किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों में भीड़ ना इकठ्ठा होने दे। शासन के निर्देशों का कोई भी उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाई की जायेगी। चौकी प्रभारी राम अवध ने कहा कि   आपसी भाईचारे के सामंजस्य के साथ एक दूसरे का सहयोग कर इस वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें जिससे कोरोना वारियर को भी इस जंग में संबल मिले।बैठक में लोकेश पाण्डेय,  उपेन्द्रनाथ पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, शाहिद अहमद, नईम अख्तर, इश्तियाक अहमद, प्रमोद मौर्या, जुनेद, ओमप्रकाश शर्मा मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments