शराब के साथ एक गिरफ्तार
बलिया । सहतवार पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम सभा डुमरिया से देशी दारू बेचने वाला एक व्यक्ति को बीस झिल्ली देशी दारु के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगा लाक डाऊन मे जहाँ अंग्रेजी दारु की दुकाने बन्द चल रही है वही देशी दारू( महुआ ब्राण्ड) बेचने वालो की बल्ले बल्ले है। शुक्रवार को सहतवार एस आई मन्तोष कुमार सिह अपने हमराही सिपाहियो के साथ डुमरिया के तरफ गस्त पर थे ,तभी मुखबीर से सुचना मिली कि दो लड़के झिल्ली मे देशी दारु लेकर कही सप्लाई करने जा रहे है। तभी दो लड़के संदिग्ध परिस्थिति मे आते दिखायी दिये। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर दोनो युवक भागने लगे। पुलिस ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया एक मौके से फरार हो गया। जाँच करने पर युवक के पास से एक थैले मे 20 प्लास्टिक के थैले मे देशी दारु मिला। पुछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राकेश पासवान पुत्र पशुराम पासवान ग्राम मनिहारी थाना बाँसडीह रोड बताया ।बताया जा रहा है कि बिसौली, विनहाँ, कोलकला,सिगही नट बस्ती, आदि क्षेत्र मे कई जगहो पर धड़ल्ले से देशी दारु की बिक्री जोरो पर है। जिसे पुलिस रोकने मे नाकाम रही है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments