पुलिस ने वाहन चेकिंग में लक्जरी कार का किया चालान राहगीरों मे मची खलबली
चिलकहर(बलिया) रविवार को नगरा गड़वार मार्ग दोपहिया वाहनो से बेवजह सडक पर निकलने वालों के उपर परेशानी भरा रहा व पुलिस द्वारा वाहन को चालान करने के बाद ही उन्हे निजात मिली।वही कुछ को बैरन वापस जाना पड़ा। पर अकारण सड़को पर निकलने वालों की पुलिस ने जमकर खबर ली।व ई चालान द्वारा चोगड़ा बाजार मे ताखा चौकी प्रभारी /एस आई रामगोपाल त्यागी ने कुल पन्द्रह दोपहिया वाहन व तीन चार पहिया वाहन का ई चालान किया वही दो दोपहिया वाहन को संदिग्ध मानते हुये गैर प्रांत का नम्बर होने पर सीज कर दिया है।वहीं नगरा पुलिस के एस आई अखिलेश यादव द्वारा सलेमपुर बाजार मे सात दो पहिया वाहनो का ई चालान किया गया है।तो बछईपुर मे एस आई मायापति पान्डेय द्वारा पांच दो पहिया वाहन का चालान किया गया तो गढ़मलपुर नहर मार्ग पर पकड़ी पुलिस द्वारा भी बेवजह घर से निकलने वालों की पड़ताल की गयी है। जाने से सड़को पर बेवजह बाईकर्स मे पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है वह भी तब जब लोग मानकर यह चल रहे हैं कि बीस अप्रैल के बाद लाकडाऊन से छूट मिलने वाली है।पुलिस के कड़े तेवर से लोगो मे खलबली मची हुई है।वही पुलिस का कहना है कि न तो कोई गाईड लाईन मिली है न ही कोई बीस के बाद बेवजह छूट देने का प्राविधान है पर लोग अभी से बेवजह निकलना शुरू कर दिये है।लाकडाउन का पालन न करने वालों पर अब मुकदमे भी दर्ज होगें नही मानेगे लोग तो जुर्माने भी अदा करने होगें।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments