Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसडीएम के अनुरोध पर मदद को आगे आ रहे है समर्थवान


रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोविद - 19 में एक महिने के लाक डाउन से गरीब , मजदूर , छोटे छोटे ब्यवसायी सभी परेशान व परिवार के भरण पोषण की समस्या जैसी त्रासदी झेलने के लिए विवश है । ऐसे में एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार को जैसे ही ऐसे असहायों की सूचना मिलती हैं । तहसीलदार गुलाब चंदा के निर्देशन में समर्थवान ब्यकियों के माध्यम से जरूरत मंद असहायो तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है । नगर के बीज गोदाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर कोरंनटाईन अंशु मिश्र सहित , कलकत्ता से आये फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले आधा दर्जन बाहरी लोगों ,कबाडी का काम करने वाले आदि को लेखपाल अविनाश सिंह की उपस्थित में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा तथा विसौली के समाजसेवी बलवंत सिंह द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया । युवा केसरवानी वैश्य परिवार तथा थाना में जन सहयोग से  स्थापित अन्नपूर्णा बैंक से भी जरूरत मंद असहायों को लगातार मदद दी जा रही हैं । सबका एक ही लक्ष्य है कोई भूखा न रहने पाये ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments