युवक गायब, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका
बैरिया (बलिया): घर से रहस्यमय ढंग स गायब हुआ युवक तलाशने के बाद परिजनों ने व्यक्त की अपहरण की आशंका। पुलिस को दिया तहरीर।
घटना बैरिया के चिरइयां मड़ की है, जहां से पिंटू नट (24) एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय ढंग से अपने घर से गायब हो गए। संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि लॉक डाउन के बावजूद संभावित स्थानों पर पिंटू की तलाश की गई किंतु उनका सुराग नहीं मिल पाया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments